रफ्तार रीबूटिड के इस एपिसोड में पहले नज़र नई डुकाटी पानीगाले वी2 पर. भले ही ये पानीगाले का सबसे सस्ता मॉडल है, लेकिन यहां इसकी डिज़ाइन, पुर्ज़ों और प्रदर्शन में एंट्री-लेवल नाम की कोई चीज़ नहीं है. बेहतरीन लाइन्स के साथ V2 वैसी ही फेयरिंग के साथ आती है जैसी इसके दमदार मॉडल पानीगाले वी4 में दी गई है. बाइक में आपको पूरी तरह रंगीन टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल, नए हैडलबार कंट्रोल्स और बहुत अच्छी तरह डिज़ाइन किया हुआ टॉप योक मिलेगा. 150 बीएचपी से भी ज़्यादा ताकत के साथ इस बाइक को संभालने के लिए आपको कुछ साल का अनुभव होना ज़रूरी है.
शो के दूसरे हिस्से में बात हो रही है नई Mercedes-Benz E-class जिसका 2021 facelift अब लॉन्च हो चुका है और कार को अभी भी लंबे wheelbase वाला मॉडल ही मिला है. बाहर से कार को कुछ अहम बदलाव मिले हैं और facelift के cabin में काफी कुछ नया है. हमने इसका सबसे महंगा diesel मॉडल चलाया जिसका कैबिन एकदम शांत है. सुरक्षा की बात करें तो E-class में Active Brake Assist, पैदल चलने वालों के लिए Active Bonnet और 7 airbags मिलते हैं. कीमतें Petrol के लिए रु 63.6 lakh से शुरु होती हैं और सबसे महंगे E 350 d AMG Line के लिए रु 80.9 lakh तक जाती हैं
Despite a tumultuous journey in recent seasons, Quartararo reaffirms his commitment to Yamaha, citing belief in their new approach and potential for success